“तेजस्वी यादव लापता हैं”, ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की गयी घोषणा

बिहार के 16 जिलों में चमकी बुखार (मस्तिष्क ज्वर) से इस महीने की शुरुआत से 600 से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। जिनमें से अबतक 136 बच्चों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक अब तक 140 बच्चों की मौत हुई है।

इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामंढी और समस्तीपुर से भी मौतों के मामले सामने आए हैं। मुजफ्फरपुर की घटना पर लोग शासन-प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

इस बीच मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में लिखा है, ‘लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव लापता हैं’। पोस्टर में उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

पोस्टर में लिखा है, ‘नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम’. आपको बता दें कि ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए हैं।  गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से नजर नहीं आए हैं। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों जब राष्ट्रीय जनता दल  के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा गया कि बिहार में आप विपक्षी पार्टी हैं, आखिर आपके विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कहां पर हैं।

बिहार राज्य में इतनी बड़ी घटना देशभर में चिंता का सबब बनी हुई है. क्या उनकी संवेदना खत्म हो गई है?

उनकी तरफ से एक ट्वीट तक भी नहीं आ रहा है. इस पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ”मुझे यह नहीं पता कि वह कहां है, शायद वह विश्वकप देखने गए हैं, लेकिन हम अनुमान लगा रहे हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *