तेजस्वी ने साधा सुशील मोदी पर निशाना, कहा लालू प्रसाद की जान के पीछे पड़े सुशील मोदी

पटना : राजद के युवा नेता एवं सदन में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर लालू प्रसाद की जान लेने के मंसूबे पालने का सीधा आरोप लगाया है. वह टीडीपी सांसद-लालू प्रसाद की मुलाकात के बाद सुशील मोदी द्वारा राजद सुप्रीमो की जमानत खारिज कराने संबंधी बयान को लेकर खफा हैं. चंद्रबाबू नायडू खुद आना चाहते थे, लेकिन वह नहीं आ सके तो लालू प्रसाद का हाल जानने अपने सांसदों को भेज दिया.

कई दिनों की विदेश यात्रा से लौटे राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि सुशील मोदी लालू की जान के पीछे पड़े हैं. सुशील मोदी राजद सुप्रीमो के साथ रहे, लेकिन एक बार भी हालचाल लेने नहीं आये. इसके लिये उनको तो लालू प्रसाद से माफी मांगनी चाहिए. लालू बीमार हैं कि नहीं यह तो डाॅक्टर तय करेंगे. सुशील मोदी हमारे घर आएं उनको मेडिकल रिपोर्ट दिखा देंगे. वह मुंबई जाकर भी रिपोर्ट देख सकते हैं.

केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री के काम से खुश नहीं है. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चंद्रबाबू नायडू से हमारी बात हुई है. राजद अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगा. तेजस्वी ने राज्य सरकार को भी किसान-जन विरोधी बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *