तेजस्वी के नाम पर वसूली पर बिफरे तेजप्रताप, कहा- कार्रवाई होगी

पटना: राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में लालू-तेजस्वी के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत सुनी और कहा कि इस मामले में आरोपी पर जरूर कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों ने ही पार्टी को बदनाम कर के रखा है। इस संबंध में वे तेजस्वी प्रसाद यादव से भी बात करेंगे।
शनिवार को तेजप्रताप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अपने नियमित जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद थे। उस दौरान दीघा थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी निवासी रामेश्वर पासवान की पत्नी वहां पहुंची और तेजस्वी फैन्स क्लब नामक संगठन चलाने वाले राजद नेता अमरेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। महिला ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से उन्हें धमकाया जा रहा है और उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित महिला ने और भी कई संगीन आरोप लगाए। वह अमरेन्द्र यादव की तस्वीर लेकर आई थी। पीड़िता ने तेज प्रताप से फरियाद किया कि उन्हें ऐसे आदमी से बचाया जाए क्योंकि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तेजप्रताप ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए। जो पार्टी और पार्टी नेताओं के नाम पर लोगों को डरा-धमका रहा है। वे खुद तेजस्वी यादव से पीड़िता को साथ लेकर मिलेंगे और उन्हें इस बात की जानकारी देंगे। जरूरत पड़ेगी तो वे खुद उसे थाना तक पहुंचाएंगे।
तेजप्रताप करीब तीन घंटे तक पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे। जनता दरबार कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों से भी मुलाकात की। जनता दरबार कार्यक्रम में पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, प्रदेश महासचिव सत्येंद्र पासवान, गुलाम रब्बानी, भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, राजदेव यादव सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *