पटना-पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं से बेहद खफा है । उनका कहना है कि ऐसे नेता चुगलखोरी और चमचागिरी करने का काम करते हैं । तेज प्रताप यादव ने बिहार पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि पार्टी के ही शीर्ष पदों पर बैठे लोग उनको और तेजस्वी यादव को दबा के पार्टी पर कब्जा करना चाह रहे है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि वे अब इन तमाम साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे और अगर पार्टी में उनके बातो को तबज्जो नही दी गई तो वे पार्टी से किनारा भी कर लेंगे क्योंकि भाई और माँ बाप से बड़ा कोई नही। वही उन्होंने छात्र राजद कार्यकर्ताओ पर भी पार्टी द्वारा लगातार अपमान करने की बात कही जिससे ये सारा विवाद शुरू हुआ। तेज प्रताप ने पार्टी में शामिल ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है ।
मेरा सोंचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊँ।
अब कुछेक "चुग्लों" को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं।।
।। राधे राधे।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2018