तृतीय अखिल भारतीय सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में पूर्व चैंपियन एयर इंडिया का पून: कब्जा बरकरार। पूर्व मध्य रेल को पछाड़ जीती ट्रॅाफी।

img-20170115-wa0018पटना, 15 जनवरी। मोइनुल हक स्टेडियम में आज संपन्न हुए तृतीय ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब आज एक बार फिर गत विजेता एयर इंडिया ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर को 46 रन से पराजित कर जीत लिया है।

पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला प्रारंभ होने से पूर्व गंगा नदी में मकर संक्रांति की शाम नाव की जल समाधि में अकाल मौतर में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पहले फाइनल मैच का टॉस विशेष रुप से पधारे पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एसके बंसल ने कराया। इसमें टॉस का बास बनने के बावजूद पूर्व मध्य रेल के कप्तान राकेश सिन्हा ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए एयर इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरे 40 ओवर में छह विकेट पर 280 रन बनाये। कौशिक ने 94 मिनट की बैटिंग में शानदार 61 रन छह चौका व दो छक्का के सहारे बनाये। कौशिक ने मानविंदर बिस्ला के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़ा। बिस्ला ने 89 मिनट में पांच चौका व एक छक्का के सहारे 61 गेंद पर 55 रन बनाये। हिमांशु असनोरा ने आज शानदार बैटिंग करते हुए मात्र 42 गेंद पर 58 मिनट पर सात चौका व दो छक्का के सहारे सर्वाधिक 73 रन बनाये। ईसीआर से गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिये। शेष गेंदबाज एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए।

जवाब में बैटिंग करने उतरे ईसीआर को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा। जब ओपनर मंगल महरुर आउट हो गए, लेकिन कप्तान राकेश सिन्हा और मृत्युंजय यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कप्तान राकेश सिन्हा 57 मिनट में 37 गेंद पर 8 चौका के सहारे 42 रन बनाये। एक समय पूर्व मध्य रेल का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन था। उस समय तक मैच पूर्व मध्य रेल की पकड़ में था, लेकिन शेष बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना ढ़ग से खेलते हुए विकेट गंवाते चले गए। नतीजा हुआ कि एक छोर पर अंगद की तरह खड़े रहे मृत्युंजय यादव भी धैर्य खो बैठे। मृत्युंजय ने 96 मिनट में 61 गेंद पर 11 चौका व 4 छक्का के सहारे 234 रन पर आउट हो गई। ईसीआर की पूरी टीम 36.1 ओवर में 234 रन पर आउट हो गई। इस तरह से यह फाइनल मुकाबला एयर इंडिया ने 46 रन से जीत लिया। गेंदबाजी करते हुए एयर इंडिया के गेंदबाज राजेश शर्मा ने 35 रन देकर चार विकेट लिये। जिया उल हक ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित गरिमामयी समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) बिहार सरकार, आलोक राज, जदयू प्रवक्ता सह प्रधान संरक्षक, पुतुल फाउंडेशन राजीव रंजन प्रसाद, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व लोकपाल अखौरी भुवनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड के सीएमडी विमल कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार स्वरुप एक लाख व पचास हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा फाइनल के मैन ऑफ द मैच मृत्युंजय यादव (ईसीआर), मैन ऑफ द सीरीज मानविंदर बिस्ला (एयर इंडिया), बेस्ट बॉलर-राजू यादव (ईसीआर), बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार हिमांशु असनोरा को प्रदान किया गया।

सभी मंचासीन अतिथियों को पुतुल फाउंडेशन के ट्रस्टी सतीश चंद्र शर्मा, अजय कुमार सिन्हा, टूर्नामेंट के संयोजक विवेक राणा, डॉ संजय कुमार, डॉ हेमेन्द्र कुमार, आयोजन सचिव मनीष वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

अपने स्वागत संबोधन में आयोजन सचिव मनीष वर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट को अपना मिशन मानता हूं। इसका आयोजन प्रतिवर्ष कराऊँगा। सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त अखौरी विश्वप्रिय ने किया। संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक शैलेश कुमार ने किया। समारोह में अतुल आनन्द सन्नु ,  सबीहउद्दीन अहमद सिफू, अखिलेश सिंह धमार , रवीन्द्र मोहन ,वरूण कुमार, नागेंद्र गिरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित ।

संक्षिप्त स्कोर

एयर इंडिया-40 ओवर में छह विकेट पर 280 रन ए कौशिक 61, एम बिस्ला 55, हिमांशु 73, ललित यादव 39, उपेन्द्र यादव 32, राजू यादव 2/55, समर 1/37 तबरेज आलम 1/56, राकेश सिन्हा 1/63, पवन शर्मा 1/66

पूर्व मध्य रेलवे-36.1 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट मृत्युंजय यादव 93, राकेश सिन्हा 42, रोहित राज 23, विकास रंजन 23, आमिर हाशमी 31, राजेश शर्मा 4/35, जियाउल हक 3/40, ललित यादव 1/45, करण 1/42, एम बिस्ला 1/11 अंपायर रविशंकर व अमित बंसल थे। स्कोरर सुनील सिंह और जसीम अहमद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *