भारी बरसात से एक बार फिर मोदी का वाराणसी दौरा रद्द हुआ। वैसे वाराणसी के डीएलडब्ल्यू ग्राउंड के जिस स्टेज से पीएम मोदी का भाषण होना था। उसी स्टेज पर काम करते हुए एक बिजली मिस्ञी की मौत हो गई थी लेकिन दौरा रद्द होने का कारण भारी बरसात बताया जा रहा है। वही बारिश के कारण ग्राउंड का बड़ा हिस्सा पानी में डुबा है। नतीजा प्रधानमंञी नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा एक बार फिर रद्द हो गया है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मोदी किसी वजह से अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जा पाए हैं। मोदी को यहाँ एक पावर प्रोजेक्ट और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करना था। जिस डीएलडब्ल्यू ग्राउंड पर जनसभा होनी थी उसकी तैयारी में 9 करोड़ खर्च हुए थे। बताते चले मोदी गुरुवार दोपहर तीन बजे वाराणसी पहुँचने वाले थे।
तीसरी बार मोदी का वाराणसी दौरा रद्द
