अनूप नारायण सिंह
तीन बच्चों को छोड़ माँ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है जिसकी बहुत खोजबीन के बाद फोन पर धमकी देते प्रेमी ने परिजनों बुरा नतीजा भुगतने की धमकी दी है। इस सम्बन्ध में बताया गया है की थानाक्षेत्र में भीठी गांव के गुरुचरण प्रसाद की पुत्री अनीता देवी की शादी मुफसिल थाना के माला गांव निवासी हरेन्द्र सिंह से 2009में हुई थी ।तब से तीन बच्चों की माँ अनीता अपने मायके आई थी से गौरा थाना के हाथिसार गांव निवासी राणा प्रताप सिंह जो पुराना प्रेमी था ।जिसके साथ फरार हो गयी।मामले में राणा प्रताप सहित उसकी माँ सिझरि देवी की आरोपित किया है। मामले में पिता द्वारा शादी की नियत से अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमे पिता गुरुचरण प्रसाद ने बताया है की उसकी पुत्री शौच के लिए गयी थी जहा देर शाम तक नही आई तो काफी खोज बिन किया पांच दिन बाद आरोपी ने धमकी भरी फोन कर अवगत कराया की आपकी पुत्री हमारे साथ है जो करना है कर लीजिये पुरे घर को तबाह कर देंगे।
मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जाँच कर रही है