मंगलवार की रात सासाराम के तारचण्डी धाम मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के युवा एवं सस्कृति मंत्री विनय बिहारी अपने विभाग द्धारा प्रायोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे थें । तभी कार्यक्रम में ईतनी भीड बढ़ी की पुलिस को लाठी चार्ज करना पडा । जिसके बाद भीड उग्र हो गयी तथा मंत्री विनय बिहारी की सरकारी एम्बेसडर कार मे आग लगा दिया तथा साथ में गायिका वर्पा तिवारी का भी स्कापियों को भी जला दिया । पुलिस ने इस दौरान जमकर लाठिया भाजी । मंत्री तथा भोजपुरी गायक पवन सिह किसी तरह से अपनी जान मंच के नीचे छुपा कर बचायी । इस दौरान उग्र भीड द्धारा की गयी पथराव में मंत्री का सिर फट गया वही कई पुलिस कर्मियों को भी चोट आयी । सासाराम के दरिगॉव थाना क्षेत्र के ताराचण्डी देवी स्थान पर कला संस्कृति विभाग द्धारा नवरात्री को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में डीएम राधा किषोर झा के आलवे एसपी चन्दन कुमार कुषवाहा भी थें । और फोर्स के साथ खुद एसपी भी मौजुुद थे | इसके बाजजुद मंत्रीजी का सिर फट गया । मंत्री विनय बिहारी ने इस धटना को पुलिस की लापरवाही को भी दोषी करार दिया है। उधर एसपी ने कहा की मामले में अभी दो की गिरफतारी की गयी है। धटना के बाद पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है।
तारचण्डी धाम मे लाठी चार्ज
