ताइवान: 58 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान ताइवान की राजधानी ताइपे से कुछ दूर एक नदी में गिर गया। ट्रांसएशिया एटीआर 72..600 नामक घरेलू विमान उडान के कुच देर बाद ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया।बताते चले ताइवान के खबरों में कहा गया है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72..600 टबरेप्रॉप विमान घरेलू उड़ान पर था और यह एक पुल से टकराने के बाद नदी में गिर गया। बहरहाल बचावकर्मी विमान में फंसे यात्रियों को जिंदा बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
ताइवान: 58 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान नदी में गिरा
