तरैया के संग्रामपुर में टूटा रिंग बाँध

*अनूप नारायण सिंह*

एसएच 73 का बह गया पुल,आवागमन बाधित स्थिति और भयावह

poolbreakतरैया प्रखण्ड के संग्रामपुर गाँव में पानी के कटाव से मंगलवार की रात्री रिंग बाँध टूट गया जिससे बाढ़ और भयावह हो गया तथा चार गाँव पूर्णतः डूब गए। भटगाई, मौलनापुर, संग्रामपुर और परौना गाँव पूर्णतः डूब गया। लोग बाढ़ की पानी मे घिर गए है। आवागमन बाधित है। घरों में पानी घुसने से बेघर हो गए है। वही तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच 73 पर भी फुटानी बाजार के समीप बना पुल तेज पानी मे बाह गया। जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है। फरीदपुरा, बेलहरी, पचरौर, रसीदपुर, मँझोपुर, अकुचक,आदी गाँव डूब गए है। इस गाँवो का सम्पर्क भी टूट गया। सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगो का बुरा हाल है। जिंदगियां घरों के छतों और मचानों पर सिमट गयी है। लोग परेशान है।प्रसाशन चाह कर भी लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में विफल है।प्रखण्ड का प्रत्येक गाँव पानी से घिर गया है।ग्रामीण सड़क पर चार-पाँच फिट पानी बह रहा है। तो स्टेट हाइवे पर भी पानी चढ़ गया है। तरैया अमनौर स्टेट हाइवे पर पचरौर, बेलहरी, फरीदपुरा, मँझोपुर में एक-दो फिट पानी बह रहा है। जिससे लोगो की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गया है।
Advertisement
pmgdisha-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *