अनूप नारायण सिंह
बॉलीवुड में आज का दौर ऐसा है जहां हिरोइनें अपने हु्स्न को दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। बिकनी, मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और कट-आउटफिट में आजकल की हिरोइनें खुद को उतना ही कंफरटेबल महसूस करती हैं जितना कि पुराने जमाने की हिरोइनें साड़ी में खुद को महसूस करती थीं। लेकिन ऐसा नहीं कि बिकनी और सेक्सी दिखने का चलन आज से शुरु हुआ है। बिपाशा बासु, सन्नी लियोन और पूनम पांडे से पहले गुज़रे जमाने में भी कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस थीं जो जब सिल्वर स्क्रीन पर आ जाती हैं तब परदे पर आग लग जाती थी। इन्हें देखने को लोग इतने बेताब होते थे कि सिनेमाहॉलों की टिकट की खिड़की पर लंबी लंबी कतारें लगी होती थीं।
रेखा, ज़ीनत अमान, शर्मिला टैगोर, सारिका और डिंपल कपड़िया सहित और भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कि साडी़ में भी इतनी सेक्सी और हॉट दिखतीं थीं कि लोग पलके झपकाना भी भूल जाते थे। बिकनी जो कि आज कल की एक्ट्रेसेस के लिए आम है वो पिछले जमाने में भी एक्ट्रेसेस के खूबसूरत बदन की शोभा बढ़ाती थी। ज़ीनत अमान और शर्मिला टैगोर जैसी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं ने बिकनी पहनकर सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी। अगर सेक्सी और हॉट का टैग आपको लगता है कि आजकल की एक्ट्रेसेस के ऊपर ही जंचता है तो इन नीचे लगी तस्वीरों को ध्यान से देखिये आपको भी पता चल जाएगा कि पिछले जमाने की एक्ट्रेसेस सिर्फ साड़ियों में खुद को समेट कर नहीं रखती थीं बल्कि करीना कपूर और दीपिका पादुकोण से एक कदम आगे ही थीं पुराने जमाने की एक्ट्रेसेस। खूबसूरती के साथ सेक्सी लुक और हॉट अंदाज के साथ जब ये एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों में नजऱ आती थीं तो लोग इन्हें देखने के लिए पागल हो जाते थे.
डिंपल कपाड़िया ट्विकल खन्ना और रिंकी खन्ना की मां और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया गुजरे जमानी के एक बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन अदाकार थीं। डिंपल कपाडि़या ने अपने करियर में कई बोल्ड किरदार किये थे और साथ ही कई बोल्ड सीन्स भी।
हेलन बॉलीवुड में अपने हॉट आइटम नंबर्स को लेकर और साथ अपने वैंप लुक को लेकर मशहूर हेलन का ये बोल्ड रुप वाकई कातिलाना है। हेलन एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री थीं।
मधुबाला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल मधुबाला ने अपनी फिल्मों में कई बार कुछ ऐसे कपड़े पहनें जिनमें मधुबाला की खूबसूरती साफ साफ दिखी। मधुबारा के बॉलीवुड में कई चाहने वाले थे।
मंदाकिनी मंदाकिन का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं था लेकिन फिर भी अपने हॉट लुक को लेकर मंदाकिनी काफी चर्चा में रही थीं।
नर्गिस आवारा फिल्म में राज कपूर और नर्गिस के बीच की लव कैमिस्ट्री तो आप सभी को याद ही होगी। फिल्म में नर्गिस की हॉट ड्रेस और उस ड्रेस में नर्गिस की खूबसूरती को देख आज कल की एक्ट्रेसेस भी शरमा जाएं।
रेखा उत्सव जैसी बोल्ड फिल्म में काम कर चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने बोल्ड रुप को लेकर भी काफी चर्चा में रहती थीं। रेखा ने कई बोल्ड फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों से रेखा के करियर को काफी ऊंचाई भी मिली।
सारिका गीत गाता चल फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सारिका ने अपने करियर में की बार बिकनी और कुछ बोल्ड ड्रेसेस पहन कर खुद को सफल एक्ट्रेसेस में शामिल करने की कोशिश की। कमल हासन के साथ शादी के बाद सारिका ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।
शर्मिला टैगोर पटौदी खानदान की बहू शर्मिला टैगोर ने फिल्मों में कई बोल्ड सीन्स दिये हैं। शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की एक बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस थी। शर्मिला ने शादी के बाद भी कई फिल्मों में बोल्ड कैरेक्टर निभाए थे।
ज़ीनत अमान जीनत अमान एक ऐसे एक्ट्रेस हैं जिनकी बराबरी करना किसी के बस की बात नहीं थी। बोल्ड होने के साथ साथ जीनत अमान एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं। ज़ीनत अमान ने अपनी हरे राम हरे कृष्णा और सत्यम शिवम सुंदरम में काफी बोल्ड ड्रेस पहनी थी।