पटना :- पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग के द्वारा स्थानीय डॉ० दिवाकर तेजस्वी क्लिनिक , एक्जिविशन रोड, पटना डॉ० के० के० शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | समारोह में जाने – माने शल्य चिकित्सक पद्मश्री डॉ० नरेन्द्र प्रसाद , प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ० शांति राय एवं ई० एन ० टी० रोग विशेषज्ञ डॉ० एस. के. वर्मा को पूर्व सिविल सर्जन डॉ० आर० आर० प्रसाद एवं शिशु रोग विशेषज्ञा डॉ० श्रीमती किरण शरण के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने बतया की मरीजों के समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक ध्यान से सुनने की आवश्यकता होती है |