पटना | 26.12.2017
डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत टेलीमेडिसिन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं लेबर रजिस्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर मे सी.एस.सी .(काँमन सविस सेन्टर ) एस.पी.भी.भारत सरकार के द्वारा आज किया गया। जिसमें सभी जिला से
प्रबंधक आए थे।

कार्यशाला के उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार के द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने सी.एस.सी.के कार्यों की सराहना किया और प्रभावी रूप से कार्य करने की सलाह भी दिया।उक्त अवसर पर सी.एस. सी.राज्य प्रमुख सतोष तिवारी ने बताया कि सी.एस. सी.गांव तक लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं को अपने वसुधा केन्द्र के माध्यम से दे रहा है।प्रबंधक सुनील कुमार ने कार्यशाला में आए लोगों का अभिवादन किया और सी.एस.सी.सेवाओं की जानकारी दी। सी.एस. सी.केन्द्रीय टीम से आची शर्मा ने टेलीमेडिसिन कि जानकारी दी।एजुकेशन हेड कुमार गौरव ने डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत प्रधानमंत्री गामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विषय में जानकारी दिया।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि ने बताया कि आज सी.एस. सी.कि शाखा और केंद्र पुरे राज्य में कार्य कर रही हैं और यूवाओ के लिए रोजगार का सृजन कर रही हैं ।
सभी जिला प्रबधको ने भी अपनी राय रखी । बांका के प्रिय रंजन ने बताया की आज बांका के सभी पंचायतो में सी.एस.सी. कार्य कर रही है वही किशनगंज के सौरव ने बताया की नवोदय विद्यालय नामांकन में उनका जिला का कार्य अव्वल रहा। अरवल से प्रबंधक आदित्य बताया कि आज अरवल में कैशलेस लेनदेन से माहोल बदला है सौरव शेखपुरा से बताया की सी.एस.सी. के द्वारा लोगों में डिजिटल शिक्षा बढ़ रही है। पटना के प्रबंधक रोशन ने बताया की पटना के कुछ गाँव डिजिटल गाँव बन रहे है। खगरिया से प्रबंधक निधि और सुप्रियांक ने बताया की टेलीमेडिसिन का प्रचलन आज काफी बढ़ रहा है और यूवाओ के लिए रोजगार का सृजन कर रही हैं । कटिहार से इरशाद और वैशाली से सुजीत एवं लखीसराय से ज़ैद और अश्वाजीत औरंगाबाद से शाहआलम व मानवेन्द्र ने अपने जिलों में हो रहे कार्यो को बताया। जहानाबाद के प्रबंधक मंजोज तिवारी तथा अपूर्व शंकर ने भी बताया की वहां ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतरीन काम हो रहा है।
विज्ञापन
