लाखो करोडो युवा दिलो की धड़कन टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा का बिहार के साथ क्या नाता है इससे आप अभी तक अनजान है तो खोजी पत्रकार अनूप नारायण सिंह आप को बता रहे है हैदराबाद में जन्मी और पाकिस्तानी क्रिकेटर सोइब मालिक से ब्याही सानिया का बिहार से जुड़ाव ….
पूरी दुनिया में अपने खेल और बेपनाह हुश्न के कारन चर्चा के केंद्र बिंदु में रहने वाली सानिया मिर्ज़ा का बिहार से एक अनूठा जुड़ाव है जिसे आप आज तक नही जानते थे .उसे आज हम आप को बता रहे है .वैसे तो ना ही सानिया और ना ही उसके परिजन कभी बिहार आये है और ना ही उनका कोई दूर दूर का रिश्तेदार ही बिहार में रहता है .बावजूद इसके बिहार में किसी भी फ़िल्मी या राजनैतिक हस्ती से ज्यादा लोग सानिया मिर्ज़ा को जानते है .और उनकी नजर में वह सबसे बड़ी स्टार है ,बिहार के सुदूर गाव में भी लोग आप को सानिया मिर्ज़ा का पूरा प्रोफाइल एक साँस में ही बता सकते है.जी हा भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में सबसे ज्यादा बिकाऊ और गायक गीतकारो की ड्रीम गर्ल टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ही रही है .सानिया के नाम से भोजपुरी संगीत में लाखो कारोड़ो का व्यापार होता है .सानिया मिर्ज़ा कट नथुनिया जान मारेला……गीत भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह को सुपर स्टार बनाने में सहायक हुआ .इस गाने का क्रेज़ इसी बात से समझा जा सकता है की बिहार के सराफा मार्केट में एक नया आभूषण सानिया मिर्ज़ा कट नथुनी की डिमांड एक एक बढ़ गयी और जबरदस्त ट्रेंड चला .उभरते गायक खेशारीलाल ने सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर से होने को मुद्दा बना कर एक गाना गया जिसके बोल थे ….बहुत कुवार हिन्दुस्तानी किरकेटर …सचिन तेंदुलकर धोनी से के बाटे बेटर ….पठान सलमान संगे कईली बैएमानी ….नथिया वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तानी ….इस गीत ने गायक खेशारीलाल को सुपर स्टार की श्रेणी में खड़ा कर दिया. उसके बाद भी बिहारिओ का प्रेम सानिया मिर्ज़ा से कम नही हुआ .शादी के पांच वर्षो बाद तक जब सानिया माँ नही बनी तो उनके सौहर से ज्यादा चिंता बिहार के लोगो को हुई और गायक अजीत आनंद ने इस मुद्दे को लेकर एक भोजपुरी एल्बम गया जिसके बोल है …लग गिल साल सानिया चढ़ते फगुनवा ..गोदिया में खेलल नहीं अबही ले मुनवा ..नदिया ख़राब बा की जोरन में कमी …टेनिस वाली सानिया कहिया बनबू तू ममी….अब आप ही बताये की है की नही सानिया मिर्ज़ा का जबरदस्त बिहारी कनेक्सन…हलाकि सानिया को इस बात की जानकारी अभी तक नही की बिहार के लोग उनके प्रति कितने दीवाने है .