विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह गुरुवार को शिवपुर पहुंचे। बता दें की दो जुलाई से ही कांडी प्रखंड के चटनियां व लमारी कला पंचायत के विभिन्न गांवों से शुरु की गई बदलाव यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।
लोग अभिमन्यु सिंह से खुलकर अपनी समस्या बताने से भी बाज नहीं आ रहे हैं
चटनियां पंचायत के चटनियां, झुरवाजरही,कुशवाडेरा, बरवाखोली,घोड़दाग, लमारी कला पंचायत के लमारी कला व सननी, खुटहेरिया पंचायत के खुटहेरिया,गोसांग, भरत पहाड़ी, बाबू खुटहेरिया, घटहुआं पंचायत के घटहुआं कला,राजा घटहुआं,सेतो,लमारी खुर्द,शिवपुर पंचायत के मड़रा, चेचरिया, शिवपुर व राणाडीह में लोगों ने अपने चहेते नेता का भव्य स्वागत किया व खुलकर समर्थन करने की बात कही।
लोगो ने अभिमन्यु सिंह के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं भी रखी, सड़क,पानी व बिजली से संबंधित अनेक समस्याओं के निदान हेतु अभिमन्यु सिंह ने लोगो को आश्वाशन देते हुए कहा कि बाबू खुटहेरिया व भरत पहाड़ी में दो दिनों के अंदर सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा। ताकि बरसात से पूर्व लोगों को सड़क समस्या से निजात मिल सके।
चुनाव जीतने के बाद छः महीने के अंदर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा
बिजली अधिकारी से फोन पर बात कर कहा कि अधिकारी द्वारा दो सप्ताह के अंदर बिजली के तार व पोल को दुरुस्त करा कर बिजली सप्लाई की बात कही गई। श्री सिंह ने लमारी कला पंचायत के लोगों से कहा कि जमुनदाहा डैम एक बड़ा प्रोजेक्ट है। चुनाव जीतने के बाद छः महीने के अंदर इससे निकले नहर को दुरुस्त कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।
मौके पर- राहुल कुमार दुबे, लड्डू पांडेय,संतोष साव, उदय यादव, राजेश रजवार,सतेंद्र रजवार, राजगृह , नीरज सिंह, मुन्ना ठाकुर, अभय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, बिट्टू पांडेय, अभिमन्यु प्रजापति, राहुल पासवान, रसेन्द्र सिंह,विवेक पांडेय, विनीत सिंह, धन्यजय सिंह, नारद शर्मा, लल्लू यादव,डॉ शैलेंद्र,सदर साहब, हाफिज अब्दुल वकील, ईशा मोहम्मद कादरी, जितेंद्र पांडेय, अनुज यादव, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया कामेश्वर प्रसाद महतो, फरमान अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन