जेईई मेन 2019 में अकादमी ऑफ़ फिजिक्स के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

दरभंगा मौलागंज स्थित अकादमी ऑफ़ फिजिक्स के टारगेट बैच के छात्र अनिश कुमार ने ऑल इंडिया केटेगरी में 99.3 , अंबरीन फातिमा ने 99.26 , साहिद अफरीदी ने 97.2, मिंटू पासवान ने 94.4, अवधेश कुमार मिश्र ने 93 ,गुंजन कुमारी ने 93 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर NIT में अपना स्थान पक्का किया।

सफलता का कारण क्लास में होने वाले बेहतर शिक्षण

जोगियारा के रहने वाले अनीश ने अपनी सफलता का कारण क्लास में होने वाले बेहतर शिक्षण, रेगुलर टेस्ट औ उचित मार्गदर्शन को मानते हैं, वो कहते हैं उनकी सफलता में उनके माता-पिता के प्रोत्साहन के साथ-साथ इंजीनियर आर ई खान सर का भी बहुत बड़ा योगदान है.
अकादमी ऑफ़ फिजिक्स के फाउंडर एवम डायरेक्टर श्री इंजीनियर आर ई खान ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए एडवांस में अच्छा करने की कामना की है।

NIT के लिए सफल संख्या बच्चों की संख्या लगभग 25

 स्टूडेंट्स की सफलता में उनकी मेहनत सर्वोपरी है इसके साथ ही उनके परिवारजनों का सहयोग और अकादमी ऑफ़ फिजिक्स का शिक्षण और सही मार्गदर्शन का भी योगदान रहा है  हम हमेशा अपने छात्रों को पढाई का बेहतर माहौल देने की कोशिश करते हैं  यही वजह है हर साल रिजल्ट शानदार होता है।

इस साल NIT के लिए सफल होने वाले बच्चों की संख्या लगभग 25 है। यह हमारे कोचिंग और पूरे मिथिलांचल के लिए काफी गर्व की बात है.

 

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *