जीतन राम मांझी ने अंग्रेजों को सुनाया बिहार के विकास की कहानी

CMलंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार को भारत का सबसे अधिक तेजी से विकास दर्ज करने वाला राज्य बताया.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोधस्वरूप जदयू द्वारा भाजपा से गठजोड़ तोड़ने के कारण राज्य की आर्थिक वृद्धि प्रभावित हुई है.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मांझी ने बिहार को भारत का सबसे अधिक तेजी से विकास दर्ज करने वाला राज्य बताया. उन्होंने इस दावे को खारिज किया कि आम चुनाव से पहले जदयू द्वारा भाजपा से गठजोड़ तोड़ने से आर्थिक वृद्धि में नरमी आई है.

उन्होंने कहा ‘ बिहार भारत में सबसे अधिक तेजी से विकास दर्ज करने वाला राज्य बना हुआ है और यह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद करने की राह पर आगे बढ़ रहा है.

बिहार में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और इसके पुनर्निर्माण के साथ यहां हुए परिवर्तन का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए मांझी ने कहा कि इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि दशक पूर्व तक बिहार के शासन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रही है लेकिन इसे बिहार के पिछड़ेपन का मुख्य कारण मानना गलत होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *