पटना : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने 20 फरवरी तक जीतनराम मांझी को बहुमत साबित करने का समय दिया है | 20 फरवरी से ही प्रदेश में विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है | राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सीएम को बजट सत्र शुरू होने के दिन ही बहुमत साबित करने को कहा है | उस दिन राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद इस बारे में प्रस्ताव लाया जाएगा | पूर्व सीएम नीतीश कुमार के समर्थक पहले से ही आशंका जता रहे थे कि अगर यह मामला कुछ दिनों के लिए टल जाता है, तो जीतनराम मांझी को बहुमत का ‘जुगाड़’ करने का वक्त मिल जाएगा |