कमला दास, अंग्रेजी की जानी मानी कवियित्री और लेखिका थीं. लेकिन ऐसी विद्रोही महिला, जिन्होंने अपने विचारों से सनसनी मचा दी थी. कमला दास की किताब ‘My Story’ आज ही के दिन 1976 में रिलीज हुई थी.कमला दास ने महिलाओं की सेक्शुएलिटी और उनके लिए अपराध भावना से मुक्ति की सोच अपनी कविताओं में डाली, यही वजह है कि वह देश की सबसे महान लेखिकाओं में से एक बनकर उभरीं| उन्होंने जिस तरह हिन्दू धर्म के कुरीतियों और महिलाओं की स्थिति को लेकर प्रहार किए, उससे दक्षिण पंथी संगठन बहुत आहत हुए| कमला दास को 1984 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था…
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद कमला दास की जिंदगी पर बनी यह बायोपिक फिल्म ‘आमी’ विवादों में बनी हुई है| माना जा रहा है कि फिल्म में लव जिहाद का समर्थन किया गया है| इस वजह से फिल्म के खिलाफ केरल हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है, अर्जी में कहा गया है कि फिल्म में लव जिहाद का जानबूझलकर महिमामंडल किया गया है|