जिला प्रशासन ने नामित अधिकारियों को उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ाया

निरंजन, जमुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने स्थानीय के के एम कॉलेज के मैदान पर सुपर जोनल दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी और गश्ती दल के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ाया और उन्हें शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त मतदान संपन्न कराये जाने से सम्बंधित टिप्स दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने जहां प्रतिनियुक्त अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से रूबरू कराया वहीं पुलिस अधीक्षक श्री रेड्डी ने पुलिस अधिकारियों को आपसी तालमेल बिठा कर अनुशासित तरीके से कर्तव्यों का पालन किये जाने का संदेश दिया।
उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया।
एडीएम कुमार संजय प्रसाद , डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर , डीपीआरओ संतोष कुमार , डीटीओ रवि कुमार , आपूर्ति पदाधिकारी वंदना जी , टीओ आलोक कुमार , डीसीएलआर मो. अतहर , अवर निवन्धक मो. शहबाज आलम , डीईओ विजय कुमार हिमांशु , प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार वर्मा , डीआईओ राकेश कुमार , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी कार्यपालक अभियंता आर. डी. सिंह समेत अधिकांश सम्बंधित पदाधिकारी , सुपर जोनल दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी और गश्ती दल के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *