मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जापान दौरे के बाद शुक्रवार अपराह्न पटना लौट आए। पटना एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के मंत्रीगण, पार्टी नेताओं एवं कार्यक्रताओं ने मुख्यमंत्री का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री खुर्शीद आलम, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गाँधी जी, विधान पार्षद विजय मिश्र, विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, सदस्य राज्य खाद्य निगम श्री नंद किशोर कुशवाहा, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन, जदयू नेता छोटू सिंह सहित एनडीए गठबंधन के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनकी आगवानी की।