दिल्ली में बढ़ते जानलेवा प्रदूषण के खिलाफ स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता आज मास्क पहनकर और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर इंदिरा पर्यावरण भवन पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से मानव श्रृंखला का निर्माण किया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक बढ़ गया है जिससे तुरंत निपटने की अपील के साथ मानव श्रृंखला के ज़रिए संदेश दिया गया।
स्वराज अभियान बिहार के प्रवक्ता सुनील ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए आये जागरूक नागरिकों की सभा को संबोधित करते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा: “दिल्ली की हवा आज इस कदर दूषित हो चुकी है कि इसमें सांस लेना भी जानलेवा हो गया है। हवा में 2.5 माइक्रोमीटर और 10 माइक्रोमीटर वाले धूल, धुआं और हानिकारक रासायनिक पदार्थों के कणिक तत्त्व हैं जिनका स्तर बहुत बढ़ गया है। इन कणिक तत्वों से कैंसर होता है। ये हृदय एवं फेफड़े को नुक़सान पहुँचाते हैं। कई वैज्ञानिक अध्ययन इस बात को प्रमाणित करते हैं कि ऐसे तत्व स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हैं।”
2.5 माइक्रोमीटर का कणिक तत्व बालों से 30 गुना ज्यादा सूक्ष्म होता है और सांस लेने के दौरान हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। यह तत्व सांस की बीमारी, दिल के दौरे पड़ने और फेफड़े के कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का कारक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस कणिक तत्व के मानक को वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को मापने का सबसे अच्छा तरीका मानता है।
2.5 माइक्रोमीटर और 10 माइक्रोमीटर के कणिक तत्वों का खतरनाक स्तर से ऊपर बढ़ना बच्चों और बड़ों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। आज दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हो गया है।
स्वराज इंडिया इसे आपातकाल जैसी स्थिति मानते हुए इससे निपटने के लिए सभी नागरिकों और पार्टियों से एकजुट होकर युद्ध स्तर पर काम करने का आग्रह करता है। वायु प्रदूषण से निपटने में स्वराज इंडिया सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार है। पर्यावरण भवन के सामने आज का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वराज इंडिया द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में चलाए जा रहे “माय क्लीन दिल्ली” अभियान का हिस्सा है।