जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगो की मौत मामले में मुख्यमंत्री हुए सख्त, कच्छावा थानाध्यक्ष सहित 9 पुलिस अधिकारी/कर्मी निलम्बित

jahreeli-sharab3

डेस्क रिपोर्ट

शराब तस्कर पानी फेर रहे हैं मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर

पटना। बिहार में शराबबंदी अभियान को कड़ाई से लागू किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। फिर भी बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है, रोजाना शराब तस्कर को पुलिस शराब के साथ गिरफ्तार करती है। शराब तस्करों के कारण न सिर्फ मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है वही राज्य का नाम भी बदनाम हो रहा है | कल की घटना के बाद मुख्यमंत्री काफी सख्त नज़र आये | ज्ञात हो कि कल जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो अब भी कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इन की मौत जहरीली शराब से नहीं बल्कि किसी जहरीली चीज खाने से हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीआईजी ने बताया कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और इस मामले में थाना अध्यक्ष सस्पेंड कर दिए गए हैं।

जहरीली शराब से हुई मौत – पुलिस अधिकारियों ने की पुष्टि

jahreeli-sharab2

मामला कछवा थानाक्षेत्र के दनवार गांव का है। जहां के कई मजदूर कल दिन में शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में जैसे ही वो लोग घर पहुंचे उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही चारों की मौत हो गई तो कई लोगों की तबीयत खराब बताई जा रही है। हालांकि इन लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि इनकी मौत जहरीली चीज खाने से हुई है लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है। तो गांव वाले का कहना है कि कुछ लोग गांव के ही पासीखाना में छुपकर शराब पी रहे थे, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी।

जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं मामले की जानकारी देते हुए शाहाबाद के डीआइजी मोहम्मद रहमान ने बताया कि जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद एसएचओ सहित चौकीदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। तो घटना स्थल पर पहुंचे डीआइजी, एसपी और डीएम ने कहा कि जांच के बाद उत्पाद विभाग पर भी कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी।

नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश

घटना से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास के कच्छावा थाना क्षेत्र के दनवार गांव में जहरीली शराब से मौत मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया है। उक्त निदेश कल मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक,और गृह सचिव के साथ समीक्षा बैठक में दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए कच्छावा थानाध्यक्ष एसआई श्री मुकेश कुमार सहित 3 एसआई,3 एएसआई, 2 साक्षर सिपाही एवं एक चौकीदार, कुल 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है तथा ठना के सशस्त्र बल को वहां से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्ति एकसाइज इंस्पेक्टर श्री राजकिशोर प्रसाद, एवं सहायक उत्पाद आयुक्त श्री किशोर कुमार साह के निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई है।

jahreeli-sharab
घटना के उपरांत रोहतास के एसपी, शाहाबाद रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी पटना पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर हैं तथा मामले की गहराई से छानबीन एवं छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल पर CID की FSL एवं आर्थिक अपराध इकाई की टीमें जांच के लिए पहुँच रही है।
 स्थानीय अंतिम लाल सिंह की दुकान पर छापेमारी के दौरान 750 ML रम की दो बोतलें, 750 ML व्हिस्की की एक बोतल, देशी शराब 2 लीटर एवं 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
प्राप्त सूचनानुसार, जहरीली शराब से मरनेवालों वालों में कमलेश सिंह, उम्र -35 साल, हरिहर सिंह उम्र- 50 साल, धनजी सिंह उम्र-50 साल, एवं उदय सिंह उम्र-25 साल शामिल है। दो अन्य व्यक्ति रवि सिंह उम्र- 25 साल एवं अशोक पंडित उम्र 32 साल गम्भीर स्थिति में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुआर में इलाजरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *