जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

tejasvi yadavपटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शनिवार कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा करके अपनी कथित विफलताओं को नहीं छिपा सकते है. रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत दनवार गांव में शुक्रवार देर रात जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी और जबकि दो अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. तेजस्वी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि नीतीश जी अपनी कथित विफलताओं का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ते हैं.

उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब उपलब्ध होने का आरोप लगाते हुए कहा कि फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि अब शराब महँगी दरों पर उपलब्ध है. तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश जी पुलिसकर्मियों को निलंबित करके आप अपनी कथित नाकामयाबियों को नहीं छुपा सकते है.’ उन्होंने नीतीश पर प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा के तहत बिहार में शराबबंदी लागू करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर देशभर में घूम सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *