हाजीपुर:-एक सीआरपीएफ जवान को शराब नहीं मिलने के कारण उसकी मौत होने का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि लद्दाख में तैनात जवान सोहम सिंह घर पर छुट्टी आए हुए थे। इस दौरान शराब पी ली। शराब पीने के बाद पुलिस ने जवान को पकड़ लिया। इस दौरान शराब नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई।
*दवा के रूप में पीना था शराब*
परिजनों का कहना है कि जवान को डॉक्टर ने दवा के रूप में शराब पीने की सलाह दी थी। पुलिस ने वैशाली के पकौली से पकड़े जाने के बाद शराब नहीं दी। पकड़ने के दौरान पुलिस ने बिहार में शराबबंदी के कारण शराब देने से जवान को मना कर दिया। तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
*मेडिकल बोर्ड का गठन*
जवान की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। शव को सदर अस्पताल में रखा गया है। जवान की पत्नी और बेटे के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।