कांडी (गढवा) :- प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर एक जुलाई से पंद्रह सितंबर तक जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा। प्रखंड स्तर पर वृहद् रूप से धरातल पर उतारने के उद्देश से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पांच जुलाई को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है
कार्यशाला में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने सभी विभागों के कर्मचारियों को जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जल संरक्षण के लिए योजना बनाकर कार्य करने का आदेश दिया। साथ ही पांच जुलाई को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है।
वही सात जुलाई को विभाग के पदाधिकारी श्रमदान कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को कहा कि मनरेगा, जल संरक्षण,लघु सिंचाई आदि योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण करें,जिससे जल शक्ति अभियान को लेकर प्रखंड में धरातल पर उतारा जा सके।
मौके पर-बिस सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे,प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन