नई दिल्ली:-जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान इजाज अहमद शेख, उमर हामिद शेख, इम्तियाज अहमद चिकला, साहिन फारूक गोजरी और अहमद मीर के रूप में की गई है.
सभी आतंकी हजरतबल के रहने वाले हैं. जम्मू-पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ डिटोनिएटर, गेलाटिन स्टिक, एसिड की बोतल मिली हैं.