जमुई: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, सलामत बची नवजात बच्ची

जमुई- सिकंदरा थाना इलाके के लाहिला गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार और हायवा की टक्कर से कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. सभी मृतक अर्चना कुमारी नाम की महिला के प्रसव के बाद इलाज के लिए जमुई के सिकन्दरा आ रहे थे. वे सभी लखीसराय जिले के तरहारी गांव के निवासी थे. हादसे में नवजात सही सलामत बच गई है.मृतकों में तीन लोग अर्चना कुमारी, निवास पांडेय और सावित्री देवी एक ही घर के थे, जबकि दो लोग पड़ोसी हैं. हादसे में एक आशा कार्यकर्ता की भी मौत हुई है. मृतकों के नाम सावित्री देवी, अर्चना कुमारी, सीमा देवी, आशा कार्यकर्ता अंजना कुमारी (वह संजय साव की पत्नी बताई गई हैं), विपुल कुमार, निवास पांडेय हैं. लखीसराय जिले के तरहारी गांव की अर्चना कुमारी ने बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद जच्चा-बच्चा को इलाज के लिए सिकन्दरा ले जाया जा रहा था. सभी स्विफ्ट में सवार थे. सिकन्दरा आने के दौरान हायवा से हुई टक्कर में सभी की मौत हो गई.मृतक विपुल कुमार के बड़े भाई आदित्य सिंह के अनुसार वो गाड़ी चलाकर इलाज के लिए महिला और उसके परिजनों को गांव से सिकन्दरा ला रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े हायवा से कार टकरा गई. मृतका अर्चना कुमारी के चाचा सुभाष पांडेय ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद इलाज के लिए सिकन्दरा लाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. बताते चलें कि कार में सवार इन 6 मृतकों के साथ नवजात बच्ची भी थी जो सही सलामत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *