जमुई: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन पर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने जताई संवेदना, कहा ऐसी महान व्यक्तित्व का हम सबों के बीच से जाना अत्यंत पीड़ादायक

जमुई- सबों के आदर्श राजनेता देश के महानतम सपूत सच्चे भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का देहावसान हो गया। इस दुःख की घड़ी में चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह काफी मर्माहत है । उन्होंने कहा कि इस तरह अटल जी का जाना एक युग का अंत है भले ही अब वो इस दुनिया मे नही है लेकिन उनकी इतनी कृतियां है जिसमें वह सदैव जीवित रहेंगे। ओजस्वी वक्ता, सुघड़ श्रोता, अत्यंत व्यवहारकुशल, बेजोड़ प्रशासक, प्रतिउत्पन्नमतित्व और लाजवाब हाजिरजवाब, उच्च कोटि के कवि थे वाजपेयी जी। संसद के उनके तमाम भाषण हर किसी के लिए पठनीय और श्रवणीय है। देश के विदेश मंत्री के रूप में 1977 में संयुक्त राष्ट्रसंघ को जब उन्होंने हिन्दी में संबोधित किया था पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। पहली बार हम सबकी मातृ भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतना ऊंचा सम्मान वाजपेयी जी की वजह से मिला था। प्रधानमंत्री के रूप में पोखरण परीक्षण, कारगिल युद्ध विजय, अमेरिका की बंदिशों को धत्ता बताते हुए प्रगति, स्वर्णिम चतर्भुज उच्च पथ परियोजना, बिहार में कोसी महासेतु, संचार क्रांति आदि अनेकानेक उपलब्धियां हैं। सांसद के रूप में इतने लोकप्रिय थे कि पक्ष-विपक्ष के सभी लोग उन्हें सुनना चाहते थे। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने उनके संसद में अपने खिलाफ भाषण सुन कहा था कि अटल एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। ऐसी महान व्यक्तित्व का हम सबों के बीच से जाना अत्यंत पीड़ादायक है। हम सबों ने इस युग का एक नक्षत्र खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *