जमुई: पुलिस और अत्याचार !

जमुुुई: झाझा विधानसभा क्षेत्र के धोबिया कुरा के रहने वाले जमुई के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास ने कहा कि आज जो जमुई में हुआ उससे मैं बहुत आहत हूँ मुझे तो लगा था कि जो मेरे साथ झाझा एस0 डी0 पी0 ओ0 ने किया मुझ दलित के साथ गाली गलौज करता है तो समझ मे आता है कि मेरी जाती के लोगो को पुलिस वाले वैसे ही इज्जत नही देते है लेकिन आज जो pmp के पत्रकार पंकज मिश्रा के साथ हुआ उससे बहुत आहत हूँ जंहा पंकज के कुछ दुश्मनों में उसको घायल कर दिया वंही जब वो थाना गए तो जमुई थाना अध्यक्ष ने न केवल उनको जमीन पे लिटा दिया बल्कि मानवता को शर्मसार करते हुए घायल पत्रकार को प्राथमिक उपचार तक के लिए नही ले के गए।बिहार की गिरती कानून व्यवस्था का इससे गंदा चेहरा हो ही नही सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *