देश के गौरव हैं कलाम…आपको मेरा सलाम…
(रिपोर्ट-सरोज आचार्य)
जमुई-भारत के राष्ट्रपति के रूप में सर्वत्र लोकप्रिय, आम भारतवासियों के दिल में बसने वाले महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन के तौर पर चर्चित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की आज पुण्यतिथि है। उनको हृदय से नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि । उक्त बातें युवा नेता सुमित कुमार सिंह ने बिहार पत्रिका को कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कलाम साहब जब अपनी आखिरी सांस ले रहे थे तब भी वह शिलांग आईआईएम में छात्रों को ज्ञान दे रहे थे। बहुत जबरदस्त प्रेरणा पुरुष थे कलाम। सब कुछ के बावजूद मौलिक रूप में वह शिक्षक ही थे। आजीवन शिक्षा के प्रसार और ज्ञान-विज्ञान के विस्तार को प्रयत्नशील रहे। उपरोक्त बाते चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने बिहार पत्रिका से विशेष बातचित में कही।
