जमुई। निशा कुमारी के दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी-नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बिहार प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह ने गिद्धौर में हुई एक लड़की की निर्मम हत्या के विरोध में आज जमुई के जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पिछले 23 मई को बिहार के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड के जमुखरिया गांव में निशा कुमारी की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या हुई थी। मृतक के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए थाने में चक्कर लगा रहे है पर मृतक परिवार की सुनवाई अभी तक नहीं हो पाई है। इसी बाबत मृतक परिवार से मिलने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के महामंत्री विशाल सिंह उनके गांव गए। परिजन से मिल उन्होंने न्याय की उम्मीद दिलाई और परिजनों के साथ क्षत्रिय महासभा की टीम जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह ये उनके परिजनों को ये उम्मीद दिलाते हुए कहा कि निश्चित समय पर न्याय नहीं मिलेगी तो हम जमुई में एक बड़े उग्र आंदोलन करेंगे। दिन दहाड़े एक लड़की की इज्जत लूटी जाती है उसके बाद उसको पत्थर से कुचलकर मार दिया जाता है लेकिन प्रशासन मौन बनी बैठी रहती है। न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जमुई जिला में ऐसी घटना घटने के बाद भी दोषियों पर कारवाई नहीं होती है। यह बहुत ही शर्मनाक है।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि बीते दिन 23 मई को जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड के जमुखरिया गांव की निशा कुमारी (उम्र 14 वर्ष) दोपहर के समय शौच करने के लिए नाहर किनारे गई थी, जहाँ पहले से घात लगाए सद्दाम अंसारी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मासूम लडक़ी के साथ पहले तो रेप किया फिर उसके बाद उसे पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से उस लड़की के परिजन लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे है और प्रशासन से न्याय की गुहार कर रहे है लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *