जमीनी विवाद में दबंगों ने की हत्या की कोशिश, परिवार को किया लहू लुहान

धीरज कुमार झा
बिहार:- बेगुसराय,साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में बीते 2 अप्रैल को 8 से 10 की संख्या में कुछ दबंग युवकों ने अचानक हमला कर एक गरीब परिवार को लहू-लुहान कर दिया।  घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संदलपुर, सामु टोला बार्ड न०1 की है. जहां दबंग लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दबंग हथियार से लैस थे । दबंगों ने पिस्तौल,कुल्हाड़ी,खंति,रड,से परिवार पर हमला किया था।
पीड़ित परिवार की गुलशन खातून पति मो० अहमद हुसैन का कहना है 2 अप्रैल की सुबह 10 बजे मेरे पति दरवाजे पर खड़े थे कि तभी दबंग युवकों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें मेरे पति मो० अहमद हुसैन,पुत्र मो० बल्ला,पुत्र मो० टिंकू,को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित गुलशन खातून ने बताया कि इससे पहले भी उन दबंगो ने  हमें मारने की धमकी दी थी । जिसका आवेदन हमने मुंगेर पुलिस उप-महानिरीक्षक मन्नू महाराज को की थी. शिकायत के दौरान हमें वहां से एक आवेदक पत्र भी मिला था । लेकिन जब हम उस आवेदक प्रति को लेकर साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी सुदिन राम के पास गए थे पर उस वक्त उन्होंने मामला दर्ज नही किया । जिसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ा।
पीड़ित गुलशन खातून का कहना है कि हमने 2 अप्रैल को हुई घटना का मामला साहेबपुर कमाल थाना में दर्ज करवा दिया है लेकिन अभी तक दो लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है, इस घटना की शिकायत लेकर हम बेगुसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के पास भी गए थे लेकिन उस वक्त वो कार्यलय में मौजूद नही थे। इस वक्त मो० अहमद हुसैन, मो० पिंटू,मो० बल्ला का इलाज बेगुसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। अतः पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *