मंटू कुमार शर्मा
जमशेदपुर 06 अप्रैल 2019
बीते दिनों गांजा तस्करी के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रामजनम नगर रोड नंबर 6 एवं 7 पर लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान एक ग्रे कलर की टाटा जेस्ट कार नंबर JH05CC- 3730 से करीब 07 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ तीन व्यक्तियों निसीर मुखर्जी, उत्तम शर्मा एवं संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया।