संवाददाता :-मंटू कुमार शर्मा (जमशेदपुर)
जमशेदपुर: पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी व्यापक स्तर पर फर्जी सिम बनाकर अपराध कर्मियों एक अन्य व्यक्तियों उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका उपयोग अपराध कर्मियों एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा धोखाधड़ी किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में करवाई करते हुए। सचिन कुमार दास पिता भरत दास खंडाला थाना जसीडीह जिला देवघर वर्तमान बगुणहतु रोड नंबर 5 तिलक नगर थाना सिद्ध कोटा जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से कुल 133 फर्जी सिम 3 मोबाइल बरामद किया गया । इस संबंध में सिद्धगोरा थाना कांड संख्या 295 /18 दिनांक 29 .12 .2018 धारा 467/468/471/420/120 दर्ज किया गया ।पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि ऐसी प्रोमोटर है और भोले भोले ग्रामीणों को झांसा देकर उनका आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर उनके नाम से फर्जी सिम निकाला जाता है । और ₹120 रुपया प्रति सिम के दर से अपराधियों जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बेच दिया जाता है । जन वितरण प्रणाली के दुकानदार इन फर्जी सिम का उपयोग कर जन वितरण प्रणाली कार्ड धारी के खाता में इन नंबरों को जोड़कर नेट के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर इन के हिस्से का अनाज का कालाबाजारी करते हैं । इस सूचना के आधार पर सोनारी थाना जुगसलाई थाना सीतारामडेरा थाना और एलईडी ओपी क्षेत्र में छापेमारी कुल 7 जन वितरण प्रणाली कार्ड धारी के हिस्से के अनाज को गवर्नर कालाबाजारी करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एवं उनके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से काफी संख्या में फर्जी सिम बरामद किया गया इस संबंध में युक्त सभी थानों में कांड दर्ज किया गया । इस प्रकार गलत तरीकों से जो सिम निकाला बेची गई । उसमें से कुछ सिम का उपयोग अपराध कर्मी द्वारा धमकी देने अपराध करने में भी किया जा रहा है । इस संबंध में अनुसंधान जारी है गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी दर्ज कांड निम्न प्रकार है ।
छापामारी टीम में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी:-
1. श्री कुमार गौरव
2. श्री आलोक रंजन पुलिस उप अधीक्षक विधि व्यवस्था जमशेदपुर
3. श्री पवन कुमार पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय (1)
4. अशोक कुमार थाना प्रभारी सिद्ध गोड
5. नरेश प्रसाद सिंह थाना प्रभारी सोनारी
6. नित्य नंद महतो थानाप्रभारी जुगसलाई
7. विनोद नंद सिंह थाना प्रभारी सीतारामडेरा
8. आरक्षी रवि मिश्रा तकनीकी शाखा
9. आरक्षी विक्रांत शंकर झा तकनीकी की शाखा!