पटना: घर से दूर रहे तेजप्रताप यादव अचानक धोती-कुर्ता और बंडी पहने विधानसभा पहुंचे और आज शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही में भाग लेंगे। तेजप्रताप के चेहरे पर गहरी उदासी दिखी। अपने तलाक के फैसले पर अडिग राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दो टूक कह दिया है कि मैं अपने तलाक के फैसले पर अडिग हूं और ये मेरी लड़ाई है, खुद लड़ूंगा। एेसा कहना ये दर्शाता है कि वो अब अपने परिवार वालों के दबाव में नहीं आएंगे। शायद यही वजह है कि तेजप्रताप पटना में ही रह रहे हैं, अपने ठिकाने बदल रहे हैं, लेकिन बुधवार से अबतक घर नहीं पहुंचे हैं।
घर में था भोज, नहीं शामिल हुए तेजप्रताप
राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर तेजप्रताप के आने का बुधवार की रात और फिर गुरुवार की सुबह से ही इंतजार किया जाता रहा था, लेकिन वो पटना में रहते हुए भी वहां नहीं गए। यहां तक कि गुरुवार की शाम तेजप्रताप विधायकों के लिए 5 देशरत्न मार्ग में आयोजित सामूहिक भोज में भी शामिल नहीं हुए।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव अपने दोस्तों के घर पर रह रहे हैं। साथ ही खबर ये भी मिल रही है कि शुक्रवार, यानि आज वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही में भाग लेंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने अबतक एक भी दिन अपनी उपस्थिति सदन में दर्ज नहीं करायी है।