जबलपुर – स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूँजी, हैप्पी क्लब ने आयोजित किया दस दिवसीय निशुल्क योग शिविर

जबलपुर। हैप्पी क्लब के द्वारा नेहरू रेलवे कॉलोनी में दस दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है।

मालविका भनोत ने किया उद्घाटन

योग शिविर का उद्घाटन वित्त मंत्री तरूण भनोत की पत्नी मालविका भनोत, क्लब की सदस्या रजनी वर्मा एवं योग प्रशिक्षिका दीप्ती सिंह ने किया।

हैप्पी क्लब के द्वारा योग शिविर लगाना तारीफे-काबिल

शिविर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती भनोत ने कहा कि योग के माध्यम से हम निरोगी काया और स्वस्थ मन पा सकते हैं। इस संस्था ने जो योग शिविर लगाने का कार्य किया है वह निसन्देह हीं तारीफे-काबिल है।

योग अब व्यवसाय का भी रूप ले रहा है – रजनी वर्मा

शिविर के उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों और आगन्तुकों का स्वागत करते हुए रजनी वर्मा ने कहा कि योग शिविर का आयोजन हैप्पी क्लब के द्वारा पूर्व में भी किया गया है। आज इस शिविर के आयोजन में हमारे तमाम सदस्यों का बहुमुल्य योगदान है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि हम अपनी संस्था की तरफ से आप सभी का बारम्बार अभिनन्दन करती हूँ। योग पर चर्चा करते उन्होंने कहा कि योग भी अब व्यवसाय के रूप में बदल रहा है और कई लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहा है।

शरीर को स्वस्थ रखने का एक अचूक इलाज है – दीप्ति सिंह

योग प्रशिक्षिका दीप्ती सिंह ने कहा कि योग के बारे में यह कभी भी मत सोचिये की योग से क्या मिल सकता है बल्कि ये देखिये कि योग के द्वारा हम क्या नही प्राप्त कर सकते है। योग सम्पूर्ण शरीर को स्वस्थ रखने का एक अचूक इलाज है।

इस मौके पर डब्लयूसीआरएम के सचिव नवीन लिटोरिया, लता पटनायक, स्मिता, तरणजीत कौर, निशा चौरसिया, खुशबू शर्मा समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थें।

योग शिविर आगामी 25 मई तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *