जन वितरण प्रणाली डीलर संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री को सौंपी 10 सूत्री मांगें। 

dsc_1541
28 नवम्बर, पटना। जन वितरण प्रणाली डीलर संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के साथ बैठक कर 10 सूत्री मांग सौंपी। मांगों पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इन 10 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए राज्य सरकार विधिसम्मत/न्यायसंगत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी। बैठक में विभाग के सचिव पंकज कुमार एवं मंत्री के आप्त सचिव मनीष शर्मा भी मौजूद थे।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा रखी गयी मांग-
1. डीलरों को मासिक मानदेय दिया जाय।
2. अनुकम्पा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा समाप्त की जाय।
3. पूर्व की तरह साप्ताहिक अवकाश दिया जाय।
4. शिकायत मिलने पर सीधे अनुज्ञप्ति रद्द करने के बजाय पहले स्पष्टीकरण मांगा जाय।
5. डोर स्टेप डिलीवरी का अनुपालन शत-प्रतिशत की जाय।
6. डीलरों के कमीशन में वृद्धि की जाय।
7. डीलरों के जांच के समय संघ के प्रतिनिधि को भी रखा जाय।
8. अनुमंडल स्तर पर आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठकों में संघ के प्रतिनिधि को शामिल किया जाय।
9. डीलरों को जीवन बीमा का लाभ दिया जाय।
10. राज्य स्तरीय जांच में भी संघ के प्रतिनिधि को शामिल किया जाय।
विज्ञापन
small-franchise-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *