पटना : जनता परिवार के छह दलों का अगले सप्ताह विलय के आसार हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विलय को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। रविवार को जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने दिल्ली में यह जानकारी दी। कहा कि विलय में कोई दिक्कत नहीं है। इसकी घोषणा बहुत जल्द ही कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पिछले दिनों मुलायम की अध्यक्षता में सपा, राजद, जदयू, आईएनएलडी और जेडीएस की बैठक में विलय जल्द करने पर सहमति बन गई है। मुलायम इस नई पार्टी के प्रमुख होने के साथ-साथ लोकसभा में भी नेता होंगे। वहीं, राज्यसभा में शरद यादव को नेता बनाया जाएगा। इस बाबत जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी कहा कि मुलायम ने विलय और नई पार्टी को लेकर तमाम मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी के झंडा, चुनाव चिह्न और मेनिफेस्टो को लेकर कोई समस्या नहीं है।
सोमवार के बाद कभी भी विलय और नई पार्टी की घोषणा हो सकती है। राज्यसभा में सपा के 15 सदस्य, जदयू के 12, राजद, आईएनएलडी और जेडीएस के एक-एक सदस्य हैं। दूसरी ओर लोकसभा में सपा के 5 सदस्य, राजद के 4, जदयू, जेडीएस और आईएनएलडी ने दो-दो सदस्य हैं।
जनता परिवार के छह दलों का अगले सप्ताह विलय के आसार
