जनता दरबार के कार्यशैली से नाराज युवक ने मुख्यमंत्री जीतनराम माँझी पर जुता चलाया।

cm per juta

पटना। मुख्यमंत्री जीतनराम माँझी के जनता दरबार में आज सारण के अमृतोष नामक एक युवक ने मुख्यमंत्री को निशाना बना कर जूता फेंका। इस घटना से जनता दरबार में अफरातफरी मच गई, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने इस युवक को पकड कर निकटवर्ती सचिवालय थाना को सौंप दिया। दूसरी ओर गिरफ्तार युवक अमृतोष का आरोप लगाया कि वह लंबे समय से वह जनता दरबार में आ रहा है, लेकिन उसके शिकायत पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पायी है। मुख्यमंत्री के पास पहुँचकर अपनी शिकायत रखी,संतोषजक जबाब न पा कर वह हंगामा करने लगा। जब तक मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी या अन्य लोग कुछ समझ पाते अमृतोष ने अपना जूता निकाल कर मुख्यमंत्री को दे मारा लेकिन निशाना चूक गया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को तुरन्त कब्जे में ले लिया। युवक का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। उसका कहना था कि सीएम अपनी नीतियों के चलते प्रदेश के युवकों को उग्रवादी बनाना चाहते है। खबर लिखे जाने तक सचिवालय पुलिस अमृतोष से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *