जद यू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में चौक थानाध्यक्ष और पुरी टीम को किया गया सम्मानित
आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा के वरिष्ठ साथियो ने कन्हाई पटेल के नेतृत्व मे बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित चौक थाना अध्यक्ष मितेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर कृषण कुमार को अंगवस्त्र, शील्ड एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
जदयू लीडर कन्हाई पटेल ने बताया मितेश कुमार की यह उपलब्धी अन्य थाना अध्यक्षों के लिए प्रेरणादायक है। आज जब थाना अध्यक्ष को अयोग्य और भ्रस्ट बताकर उन्हे पदमुक्त कर दिया जाता है ऐसे विषम परिस्थितियों में सचमुच यह विशेष पुलिस पुरस्कार के लिये चौक थाना एवं टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
साथ ही कृति यादव ने मितेश कुमार को तरक्की पाने के लिए शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर पार्टी के नेता अखिल भारती, राज मेहता, कृष्णा पटेल, अर्जुन सिंह, अविनाश कपूर एवं अन्य लोग शामिल हुए।