पटना : जदयू के चार बागी विधायकों अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह और सुरेश चंचल के मामले का आज से स्पीडी ट्रायल होगा | बिहार विधानसभा के स्पीकर कोर्ट में यह स्पीडी ट्रायल तीन दिनों तक चलेगा, इसमें शिकायतकर्ता की ओर से और उसके बाद बागी विधायकों की गवाही होगी |
उसके बाद दोनों पक्ष के अधिवक्ता अंतिम बहस करेंगे, इसके बाद स्पीकर कोर्ट अंतिम नतीजे पर पहुंचेगा| इन पर राज्यसभा उपचुनाव में अपने दल के प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारने, उनका समर्थन करने, दल के प्रत्याशी को हराने के लिए वोट देने और स्वत: दल का परित्याग करने का आरोप है |

