नई दिल्ली. बिहार में हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. धरने में तेजस्वी के साथ पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव, लालू यादव की बेटी मीसा भारती, सीपीआई के नेता डी राजा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरने में तेजस्वी का साथ देने पहुंच चुके हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस धरने में तेजस्वी का साथ देने पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में भय का माहौल बना हुआ है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड केस को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए आज शाम 5 बजे सभी दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच जाएं. गौरतलब है कि इस धरने के बाद मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए ‘कैंडिल मार्च’ का आयोजन भी किया गया है.
Tejashwi Yadav Protest LIVE Update
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि एक तरफ पूरा देश है तो दूसरी तरफ बीजेपी और संघ की सोच हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में जो भी लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए.
-तेजस्वी यादव के साथ मंच पर देश के विपक्षी दलों ने एकजुकता दिखाते हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में नीतीश सरकार का हाथों में कैंडिल लेकर विरोध किया है. कुछ समय में ही कैंडिल मार्च शुरू किया जाएगा.
– मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में धरने में तेजस्वी का साथ देने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा है कि वे देश की हर महिला के लिए यहां आए हैं. राहुल ने कहा है कि देश में भय का माहौल है.
— कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ धरना दे रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का साथ देने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच चुके हैं.
दिल्ली के जंतर मंतर पर तेजस्वी यादव ने कहा है िक देश में कमजोरों पर खुलेआम आत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अत्याचार करने वालों को फडिंग कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे यहां राजनीति करने नहीं पहुंचे हैं और ना ही वोट बैंक के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बेटियों की रक्षा के लिए आवाज को बुलंद करने आए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि वे बस नीतीश सरकार से जवाब चाहते हैं कि बिहार में जो बेटियों के साथ हो रहा है उसका जिम्मेदार कौन है.
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पहुंच धरने में तेजस्वी यादव का साथ दिया है. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में उन्होंने कहा कि इस केस के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
– मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में धरने पर बैठे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पिछले 1 साल में बिहार के अंदर महिलाओं के खिलाफ काफी हद तक अपराध बढ़े हैं. तेजस्वी ने ब्रिजेश ठाकुर को फांसी की मांग की है.