रिपोर्ट-विकाश कुमार.
छौड़ादानो: स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य आशा संधास के आह्वान पर अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को नहर चौक पर चक्का जाम किया और धरना दिया। आशा कार्यकरता गत एक दिसंबर से ही अपने मांगो को लेकर अनिशिचत हड़ताल पर है किंतु सरकार इनकी मांगो पर कोई ध्यान नही दे रही है इनकी मुख्य मांगो में आशा को सरकारी सेवा घोषित करना नियुनतम मजदूरी का भुगतान करना आदि शामिल है मौके पर संघ के अध्यक्ष अनिता देवी विद्यावती देवी ,बविता देवी ,निर्मला देवी ,फतामा खातून ,लखी देवी , वीणा देवी ,चन्देश्वर मिश्रा , शम्भू महतो ,संघ की अध्यक्ष ने बताया कि इस आन्दोलन में कुरियर संघ भी शामिल है