रिपोर्ट: विकाश कुमार
छौड़ादानो: प्रखंड सेविका सहायिका संघ ने बुधवार को राज्यस्तरीय संघ के आह्ववान पर अपनी 15 सूत्री मांगों को छौड़ादानो के मटर चौक पर टायर जलाकर सरकार विरुद्ध नारेबाजी करते हुये बिरोध प्रदर्शन किया, और घण्टों चक्का जाम किया । बिरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सेविका संघ की अध्यक्ष मधुरिलता ने किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमांगों में सेविका सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देना न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करना और चयन मुक्ति की तलवार से मुक्त करने आदि शामिल है मौके पर सुनीता माइकल , रीता श्रीवास्तव ,शोशिला देवी , अमृता कुमारी ,चिंता देवी ,गीता देवी ,वंदना गुप्ता , रेखा देवी , नीलम रानी , ललिता देवी आदि मौजूद थे।