रिपोर्ट: विकाश कुमार
पूर्वी चंपारण, छौड़ादानो:- स्थानीय थाना क्षेत्र में आर्केस्टा के आड़ में दर्जनों आर्केस्ट्रा संचालको द्वारा देह व्यापार का आरोप लगता आ रहा है । नेपाल से नौकरी के नाम पर आर्केस्टा संचालको द्वारा नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर लाया जाता है और उसे देह व्यपार के धंधे में धकेल दिया जाता है । संचालको को इस अवैध कारोबार से मोटी कमाई हो रही है । कमाई का एक हिस्सा मकान मालिक को भी दिया जाता है जहाँ किराए पर आरकेस्ट्रा मालिको ने जगह ले रखी है । मकान मालिक बिना किसी किरायानामा के अपना मकान किराया पर देते है। प्रशासन धृतराष्ट्र की तरह सब कुछ आँख बंद करके देख रही है । स्थानीय लोगो का कहना है कि कुछ आर्केस्टा संचालको द्वारा घनी आबादी के बीच आर्केस्ट्रा की आड़ में देह ब्यापार कराया जाता है जिसे समाज मे गंदगी फैल रही है ।