छौड़ादानो: प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक संपन्न

रिपोर्ट: विकाश कुमार

छौड़ादानो: प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया मध्य विद्यालय में सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक बीईओ सतीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुईं। बैठक की शुभारंभ बीईओ के द्वारा नववर्ष की शुभकामना के साथ शुरू हुई । नववर्ष में नई उमंग के साथ सभी शिक्षकों को छात्र के नैतिक विकास के लिय विद्यालय परिवार मिलकर काम करें । बैठक विद्यालय चेतना सत्र के साथ पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालकर कर जागरूकता के लिए नोडल शिक्षक को प्रशिक्षण दी गईं। शम्भू यादव ,राजेश कुमार एवं ओमप्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से पोशाक छात्रवृत्ति, पोशाक क्रय आदि का प्रतिवेदन , पूर्व प्राप्ति प्रतिवेदन , मुख्यमंत्री विद्यालय परिभ्रमण योजना, विद्यालय विकास, योजना लेखा आदि की उपयोगिता की मांग की गई। मिजिल्स-रुबेला टीकाकरण सरकारी- विधालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार शर्मा एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के एफएम सुजीत कुमार के द्वारा दिया गया..प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा जन्म के समय से सोलह वर्ष तक बच्चों को दिये जाने वाले टीके की जानकारी देते हुए बताया कि एमआर टीका बच्चों के लिए नया टीका नहीं है. यह टीका एक नवम्बर से नियमित टीकाकरण में बच्चों को दिया जा रहा है. मिजिल्स-रुबेला उन्मूलन के लिए 15 जनवरी से 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है. इस अभियान के लिए शिक्षकों के सक्रिय योगदान की आवश्यकता है. शिक्षक बच्चों की सुची वर्ग के अनुसार तैयार करेंगे और फिर उन सारे बच्चों को तय तिथि पर टीका दिलवाना सुनिश्चित करेंगे. विधालय में अभिभावक बैठक कर अभिभावक को टीके की गुणवता बतायेंगे और सभी बच्चों का टीकाकरण हेतु गाँव में चौपाल लगाकर चर्चा करेंगे. सीआरसीसी प्रधानाध्यापक अभय कुमार, उमेश कुमार, राजेश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, शशिभूषण कुमार, ओमप्रकाश यादव, अमेरिका राम, शमशाद, महताब अंसारी, ज्योतिक राम, अंजनी कुमारी, शम्भू ठाकुर, लालमोहन बैठा, प्रह्लाद कुमार ,प्रभु शरण ठाकुर, राजेश कुमार, नोडल शिक्षक कृष्ण नंदन प्रसाद , राधेश्याम कुमार, सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, नीरज कुमार, ललितकिशोर कुमार, संतोष कुमार आदि प्रधानाध्यापक सहित नोडल शिक्षक उपस्थित हुय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *