रिपोर्ट:विकाश कुमार
छौड़ादानो: प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।जिसका लाभ उठाकर प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों अवैध अल्ट्रासाउंड का संचालन हो रहा है । अल्ट्रासाउंड के संचालकों द्वरा विभागीय अधिकारियों के मैनेज कर मरीजो को गंभीर शोषण किया जाता है। यहा तक कि समान बीमारियों में भी डॉक्टरों की रिपोर्ट पर अल्ट्रासाउंड को अनिवार्य कर दिया गया है । इसके लिये मोटी रकम वसूली जाती है। जिसमे डॉक्टर और संचालक मील बाटकर मालामाल हो रहे हैं । किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर मानक के अनुसार प्रशिक्षित टेक्नीशियन नही है । फिर भी धंधा बेखौफ जारी है । संचालक द्वरा कमीशन पर बिचौलियों तैनात किये गये है इस मामले में स्वास्थ्य विभाग सुधि तक नही लेता । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीके मिश्रा से इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि मुझे हाल ही में प्रभार मिला है। अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन का मामला संज्ञान में आया है। इसके लिये शीघ्र ही जिला के उच्च अधिकारी से सम्पर्क कर इस पर रोक लगाने की रणनीति तैयार की जायेगी और एक टीम गठन कर इसकी जाँच कराई । जायेगी।