छौड़ादानो: पिछले एक माह से आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी

रिपोर्ट-विकाश कुमार

छौड़ादानो: पिछले एक माह से छौड़ादानो में आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा। अपने मांगो के समर्थन में पीएचसी के बाहर दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उनकी मुख्य मांगो में उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा देने, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार करने, एएनएम और जीएनएम के प्रशिक्षण के लिए नामांकन में योग्य आशा को पचास फीसदी आरक्षण देने, आशा फैसिलेटर को बीसीएम पद की बहाली में उन्हें आरक्षण देने आदि शामिल है। आशा की प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांग सरकार नही मान लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे राजद विधायक डॉ शमीम अहमद को आशा कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंपा। विधायक ने बिहार सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि इनकी मांग जायज है। सरकार को इनकी मांग पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कोई सुधि नही ले रही है। पिछले एक माह से सभी पीएचसी बंद पड़े हैं। मरीजों का ईलाज नही हो पा रहा है। चौबीस घण्टे आशा मेहनत करती हैं लेकिन, उचित मजदूरी देना सरकार नही देती है। इनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। कहा कि इनकी मांग को विधानसभा के बजट सत्र में उठाया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामएकबाल प्रसाद यादव, सजावल यादव, ललन यादव, संतोष पटेल, धर्मेंद्र तिवारी, जगिलाल यादव, शेख हारून, जलंधर यादव, मो जाकिर, राजकुमार यादव, रामप्रवेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *