सारण : बिहार के सारण में छपरा जंक्शन पर मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 50 नरकंकाल बरामद किये हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. नरकंकाल को यूपी के बलिया जिले से लाया जा रहा था और उसे भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी. इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से मिले मोबाइल का काॅल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. इस आशय की जानकारी रेल पुलिस उपाधीक्षक मो तनवीर ने मंगलवार शाम छपरा जंक्शन रेल थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
रेल पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बरामद नर कंकाल का उपयोग तांत्रिक करते थे और इन्हें ऊंचे दाम पर बेचा जाता है. गिरफ्तार तस्कर के पास से दो पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 2450 रुपये, भूटानी करेंसी आदि बरामद की गयी है. गिरफ्तार तस्कर का नाम संजय प्रसाद है. उसके पास से एक पहचान पत्र मिला है, जिस पर बिहार के मोतिहारी जिले के पहाड़पुर का पता दर्ज है. वहीं, दूसरे पहचान पत्र पर न्यू जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल का पता है. बरामद 50 कंकाल में 16 खोपड़ी (सिर) और 34 शरीर के अलग-अलग अंग के पार्ट है.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लाने वाले तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जीआरपी को यह सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर जब ट्रेन खड़ी थी, उसी समय पूछताछ काउंटर के सामने ट्रेन के कोच से इन्हें बरामद किये गये. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह, सअनि लक्ष्मण प्रसाद सिंह, पीटीसी वाहिद अली, सुनील कुमार शामिल थे.
मामला सामने आने के बाद टीम ने उत्तर प्रदेश के बलिया जाकर इसकी जांच की है. उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह है और जीआरपी के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि बरामद नर कंकालों का उपयोग तांत्रिक के अलावा और किस काम में होता था, यह भी जांच का विषय है. नर कंकालों के साथ गिरफ्तार तस्कर के अनुसार चीन के लोग मानव की हड्डी का इस्तेमाल पूजा करने के लिए करते हैं. आशंका यह भी है कि नर कंकाल का इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा की जाती है, जिसके लिए ले जाया जा रहा था.
बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में भी मानव अंगों- नर कंकालों का प्रयोग करने पर रोक लगा दी गयी है और इसके बदले में प्लास्टिक या फाइबर के बने नर कंकाल की आकृति का प्रयोग करना है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. इसकी गहन जांच की जा रही है.
मुजफ्फरपुर में भी मिले थे लावारिस नर कंकाल
19 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लावारिस हालत में बड़ी संख्या में नर कंकाल बरामद हुए थे. रेल पुलिस उपाधीक्षक मो तनवीर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के गिरोह से जुड़े सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.